शराब तस्कर समेत दस के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। कनखल में शराब तस्करी के आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक स्कूल बस के ड्राइवर के साथ मारपीट की। पुलिस ने शराब तस्कर समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार रात की है, जब स्कूल बस के ड्राइवर कुणाल चंचल पुत्र महेंद्र कुमार निवासी वाल्मीकि बस्ती कनखल चैक बाजार से अपने घर स्कूटर से लौट रहे थे। पहाड़ी बाजार के पास एक युवक पीछे से आया और स्कूटर को टक्कर मार दी। इसको लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि गोलू, नवल संजय और करण उर्फ कन्नू निवासीगण कनखल करीब 10 लोगों ने उसके साथ मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया। मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस की ओर से कार्रवाई न करने पर लोगों ने रात में थाने में हंगामा किया। करीब एक घंटे तक थाने में हंगामा चलता रहा। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी नवल के खिलाफ कनखल थाने में शराब तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।