चाईनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने की माॅग
हरिद्वार। हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी कृष्णलाल प्रजापित ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि चाईनीज मांझे पर रोक के बावजूद जगह जगह शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चाईनीज मांझा बिक्री किया जा रहा है। चाईनीज मांझा लोगों की सुरक्षा से जुड़ा हुआ सवाल है। मांझे के इस्तेमाल के दौरान मानव शरीर के अंग कटने की घटनाएं विगत दिनों में हो चुकी हैं। लेकिन दुकान व्यवसायी मोटे लालच के चक्कर में गुपचुप तरीके से चाईनीज मांझे की बिक्री कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन को मांझे की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के लिए वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। चाईनीज मांझा बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गो व आकाश में उड़ रहे पक्षियों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। इसके बावजूद भी धड़ल्ले से चाईनीज मांझे की बिक्री की जा रही है। कृष्णलाल प्रजापति ने कहा कि जो व्यवसायी चाईनीज मांझे की बिक्री कर रहे हैं। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रतिबंध के बावजूद मांझा बिकना पुलिस प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली को भी दर्शा रहा है। उन्होंने कहा कि अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों का गठन किया जाए। साथ ही मुख्य बाजारों में मांझे की बिक्री कर रहे व्यापारियों पर नकेल लगायी जाए। मांझे की बिक्री को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।