निर्धारित अवधि में निर्माणाधीन कार्यो को पूरा करें-दीपक रावत
हरिद्वार। मेला अधिकारी दीपक रावत ने अधिकारियों को सभी कार्य निर्धारित अवधि में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता पर ध्यान देते हुए सभी कार्य निर्धारित अवधि में पूरे करने के निर्देश दिए। हैं। मेला नियंत्रण भवन (सीसीआर) में आयोजित बैठक के दौरान कुम्भ कार्यों की समीक्षा करते हुए मेला अधिकारी दीपक रावत ने विद्युत विभाग, नगर निगम, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कुम्भ से जुड़े कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा अधिकारियों को सभी कार्य निर्धारित अवधि में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता पर विशेष ध्यान देते हुये पूरे करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर मेला अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र, हरवीर सिंह, उप मेला अधिकारी अंशुल सिंह, किशन सिंह नेगी, दयानन्द सरस्वती, एमएनए जय भारत सिंह, डिप्टी कलक्टर प्रेमलाल, अधीक्षण अभियन्त, तकनीकी प्रकोष्ठ कुम्भ मेला हरीश पांगती आदि सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।