राममन्दिर निर्माण के लिए हर घर की शुरूआत गंगापूजन के साथ
हरिद्वार। रामन्दिर निर्माण जल्द शुरू होने जा रहा है। जिसके निर्माण को धन संचय के लिए विश्व हिंदू परिषद देश भर में घर घर जाएंगे। जिसकी शुरुआत आज धर्म नगरी हरिद्वार से गंगा पूजन कर की गई। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रामन्दिर निर्माण को मार्ग साफ होने ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रामन्दिर भूमि पूजन के बाद विश्व हिंदू परिषद द्वारा मंदिर निर्माण को धन संचय का कार्य शुरू किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पतराय ने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन से की। इस अवसर पर चम्पतराय ने कहा कि धन संग्रह के लिए घर घर जाने का यह मतलब नही की पैसा नही आ रहा हैं उन्होंने कहा कि हर कोई अयोध्या नही जा सकता इसलिये अगर उसके घर जाया जाता है तो व्यक्ति का मान ही बढ़ता है। उन्होंने कहा कि धन संग्रह समाज के समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि उन्होंने विहिप के हर कार्यकर्ता को कहा है कि उन्होंने पहले रक्त दान किया है अब समय दान करें। वही इस अवसर पर मौजूद महाराज रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि हिन्दू समाज की जो आकांशा थी वह पूर्ण हो रही है। हिन्दू समाज बहूत उत्साहित है कि पूरे विश्व मे राम लला का सबसे भव्य मंदिर बनने जा रहा है। इससे पूर्व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय चंपत राय प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने आश्रम के प्रबंधक श्री महंत रूपेंद्र प्रकाश महाराज से मुलाकात की और राम मंदिर निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा की, रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने उनको अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया।