धूमधाम से मनाया 72वां गणतंत्र दिवस समारोह
हरिद्वार। बहादराबाद स्थित सुमन नगर वीआईपी कॉलोनी में ध्वजारोहण कर 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए समाजसेवी विकास त्यागी ने कहा कि प्राचीन सभ्यताओं से सराबोर भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हमें अपने संविधान में निहित आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान प्रदान करना चाहिए। भारत वीर सपूतों की भूमि है आपसी भाईचारे का नैतिक आदर्श ही हमारे पथ प्रदर्शक के रूप में हमारी भावी सामूहिक यात्रा का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने कहा कि संविधान में निहित मूल्यों को सर्वोपरि मानकर उस पथ पर निरंतर चलते रहना ही संवैधानिक नैतिकता है। इस अवसर पर हरिशंकर सक्सेना, डॉ दीपक शर्मा, डॉ राहुल कौशिक, रमेश चंद्र वर्मा, अश्वनी शर्मा, मांगेराम ठेकेदार, अनिल सुखीजा, गौरव सैनी, राजेश कुमार सक्सेना, अजय कुमार, शकुंतला मेहरा, संतोष, रमन, दर्शन सैनी, हरीश चंद्र नीलेश मित्तल आदि मौजूद रहे।