निर्माण कार्य रोकने पहुचे 11 लोगों को पुलिस ने किया शांतिभंग में चालान

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त मध्य हरिद्वार ज्वालापुर के प्रेमनगर आश्रम के पास हो रहे निर्माण को रुकवाने पहुंचे किसान नेता समेत 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया है। ज्वालापुर पुलिस के अनुसार सोमवार को अंगेश कुमार सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी लखनऊ यूपी ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि उनका एक प्लाट प्रेम नगर आश्रम के पास है जिस पर वह निर्माण कार्य करा रहे हैं। आरोप लगाया कि 10 से 12 असमाजिक तत्व उनके काम को रोक रहे हैं। सूचना मिलते ही चैकी प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने खुद को जमीन का मालिक बताने वाले किसान नेता जतिन चैधरी, राजीव, विकास, सागर, हर्ष, देवपाल व हर्ष चैधरी निवासी बहादरपुर जट, सत्या निवासी जियापोता कनखल, परमवीर निवासी ज्वलापुर और अभिषेक व शिवा निवासीगण पहाड़ी बाजार कनखल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का शांतिभंग में चालान किया गया है। बताया जाता है कि जतिन चैधरी किसान नेता हैं जिन पर बीते दिनों उन पर फायरिंग भी की गई थी। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।