प्रदर्शन में लगी आग,बड़ा हादस टला

 हरिद्वार। प्रेमनगर आश्रम के हॉल में चल रहे डेवलपमेंट एक्सपो में उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब हॉल की सीलिंग में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गयी। गनीमत यह रही कि यह घटना मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पहुंचने से पहले हुई और मौके पर मौजूद दमकल कर्मियों ने आग पर तत्काल काबू पाकर बड़े हादसे को टाल दिया गया। प्रेमनगर आश्रम के गोवर्धन हॉल में डेवलपमेंट एक्सपो में शनिवार दोपहर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आना था, लेकिन उनके आने से पहले ही हॉल की सीलिंग में आग लग गयी और चिंगारियां नीचे गिरने लगीं। हॉल में दमकल कर्मी मौजूद थे। तत्काल हॉल की लाइटस बन्द कराई गई और सीलिंग में लगी आग पर काबू पाया गया। आग लगने से एक बार हॉल में अफरातफरी मच गई। हॉल की सीलिंग के अंदर से बिजली की तार जा रही हैं जिसमें शार्ट सर्किट हो गया था। जिस समय आग लगी उस समय हॉल में काफी संख्या में उद्यमी और अन्य लोग उपस्थित थे। लीडिंग फायरमैन भगवती प्रसाद पुरोहित ने बताया कि आग लगने के पीछे हॉल की सीलिंग में बिजली की तारों में हुआ शार्ट सर्किट है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।