जनपद के सभी बार्डर पर धार्मिक कलाकृतियों से सुसज्जित भव्य प्रवेशद्वार बने

 हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के वरिष्ठ महामण्डलेश्वर व शंकराचार्य आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी महाराज ने मेला प्रशासन से हरिद्वार जनपद के सभी बार्डर पर धार्मिक कलाकृतियों से सजे भव्य प्रवेश द्वार बनाने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में म.म.स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी महाराज ने कहा कि कंुभ मेला भारतीय सनातन संस्कृति का मुख्य पर्व है। अगले वर्ष हरिद्वार में होने जा रहे कुंभ मेले में देश विदेश से लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए जनपद के सभी बार्डर पर धार्मिक कलाकृतियों से सुसज्जित भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाएं। जिससे श्रद्धालुओं को कुंभ व हरिद्वार की भव्यता का दर्शन हो तथा उनमें धार्मिक भावनाओं का संचार हो। सभी प्रवेश द्वार पर कुंभ के संबंध में पौराणिक जानकारी व अखाड़ों का इतिहास भी अंकित किया जाए। उन्होंने कहा कि संत महापुरूषों के आशीर्वाद से हरिद्वार कुंभ दिव्य व भव्य रूप से संपन्न होगा। कुंभ में हरिद्वार के गंगा तट पर होने वाला विशाल संत समागम देश व समाज को नई दिशा प्रदान करेगा।