गमगीन माहौल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंचतत्व में विलीन

 हरिद्वार। उत्तराखण्ड विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनुसूइया प्रसाद मैखुरी का रविवार को गमगीन माहौल में खड़खड़ी स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत अन्य कांग्रेसियों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।स्व. मैखुरी का निधन कोरोना के कारण शनिवार को हुआ था। वह देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती थे। मैखुरी पिछले लगभग एक महीने से भी अधिक समय से अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें कोरोना संक्रमण भी था। रविवार को उनके पार्थिव शरीर को खड़खड़ी स्थित श्मशान घाट लाया गया। जहां उनको कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में आरेन्द्र शर्मा, राजेंद्र शाह, संदीप चमोली, हरिकिशन भट्ट, डॉ. संजय पालीवाल, संजय अग्रवाल, धर्मपाल सिंह, पूर्व विधायक अंबरीष कुमार, रामयश सिंह, प्रदीप चैधरी, राजबीर सिंह, महेश प्रताप राणा, यशवंत सैनी, सतीश कुमार, प्रदीप अग्रवाल, कैलाश प्रधान, शुभम अग्रवाल, शैलेंद्र सिंह, शिवकुमार कश्यप, शुभम जोशी, बीएस तेजियान, त्रिपाल शर्मा आदि कांग्रेसी शामिल रहे।