मासूम बच्ची के हत्यारों को तुरन्त दी जाये फांसी-श्रीमहंत नरेन्द्र गिरी

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरि महाराज ने हरिद्वार में मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की घटना को धर्म नगरी को शर्मसार करने वाला बताया है। मायापुर स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी में प्रेस को जारी बयान में श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। मासूम बच्ची के हत्यारों को तुरंत फांसी देनी चाहिए। उत्तराखंड सरकार को कड़ा कानून बनाकर ऐसे लोगों को सरेआम फांसी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कई प्रदेशों में रेप और हत्या के मामले रोकने के लिए कड़े कानून बनाए गए हैं। उत्तराखंड सरकार को भी जल्द कड़ा कानून लागू करना चाहिए। ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ उनकी संवेदनाएं हैं। मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले इंसान नहीं जानवर है। क्योंकि कोई इंसान ऐसा घिनौना कृत्य नहीं कर सकता। पुलिस प्रशासन को ऐसे अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी के फंदे तक पहुंचाना चाहिए। निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने कहा कि देवभूमि में ऐसा घिनौना कृत्य धर्मनगरी की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है। विकृत मानसिकता के लोग समाज के दुश्मन है। जिनके रहते सुदृढ़ समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती। श्रीमहंत ओमकार गिरी, श्रीमहंत लखन गिरी, दिगम्बर बलबीर पुरी, दिगम्बर आशुतोष पुरी, स्वामी रघुवन, स्वामी रवि वन, महंत मनीष भारती आदि ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की और पुलिस से अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।