शंकर आश्रम चैक से लेकर ऋषिकुल तक एसडीएम ने पूरे अमले के साथ अतिक्रमण हटवाया

 हरिद्वार। कुम्भ मेला 2021 को लेकर तैयारियों में जुटी जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। शहरभर से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासनिक अभियान जारी है। सोमवार को उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में शंकर आश्रम चैक से लेकर ऋषिकुल तक एसडीएम ने पूरे अमले के साथ अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान टीम ने दुकानों के बाहर तक सामान रखने पर जमकर फटकार लगाई। अभियान की शुरूआत करने सोमवार को एसडीएम गोपाल सिंह चैहान पुलिस टीम के साथ ज्वालापुर के शंकर आश्रम चैक पहुचकर वहां से अतिक्रमण हटवाने की शुरुआत की। इस दौरान दुकानों के बाहर और सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटवाया। होर्डिंग्स लगाकर किए कब्जे को हटाते हुए होर्डिंग्स जब्त किए गए। इस दौरान सड़क किनारे अतिक्रमण करने पर कई लोगों को फटकार लगाई। हलांकि बाद में प्रशासनिक अमले की कार्रवाई की सूचना मिली तो लोगों ने पहले ही अपने काउंटर अन्य सामान हटाकर दुकान में अंदर रख लिया। शंकर आश्रम से आगे होते हुए चंद्राचार्य चैक, पुराना रानीपुर मोड़, ऋषिकुल मैदान तक अतिक्रमण को हटाया गया। अभियान में तहसीलदार आशीष घिल्डियाल के अलावा पुलिस टीम मौजूद रही।