राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन द्वारा दुकानें बंद कराने को लेकर पुलिस से हुई नोंकझोंक
हरिद्वार। किसान द्वारा बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के युवा जिलाध्यक्ष राजदीप मैनवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जगजीतपुर में हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान दुकानें बंद कराने का प्रयास करने पर संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ जमकर बहस व नोंकझोंक हुई। संगठन के पदाधिकारियों के निवेदन पर कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद भी कर दी। राजदीप मैनवाल के कहा हम सभी को किसान हितों के लिए एकजुटता प्रदर्शित करते हुए किसान विरोधी तीनो कानूनों वापस लेने के लिए सरकार को मजबूर करना होगा। कृषि कानून में आवश्यक वस्तु अधिनियम में भण्डारण की सीमा को समाप्त कर दिया गया है। जिसके चलते आलू प्याज जैसी आम जरूरत की चीजें गरीबों की पहुंच से बाहर होती जा रही है। महासचिव दिनेश वालिया ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था। लेकिन इसके उलट कृषि कानूनों के जरिए किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाने की तैयारी की जा रही है। जिसे सहन नहीं किया जाएगा। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अजय चैधरी, यशपाल प्रधान, हरपाल मौर्य, शयाम सुन्दर, आदित्य, अमन चैधरी, प्रशान्त चैधरी, प्रदीप बर्मन, महेश चन्द, नीरज शर्मा, उदयवीर चैहान, सुभाष सैनी, अश्विनी विश्नोई, टीटू, नीरज वालिया, सतेन्द्र चैहान आदि शामिल रहे।