सफाई व्यवस्था सुधारने को लेकर भाजपा पार्षदों ने नगर आयुक्त् को सौंपा ज्ञापन

 ज्वालापुर और जगजीतपुर क्षेत्र के भाजपा पार्षदों ने नगर आयुक्त जय भारत सिंह को ज्ञापन सौंपा। पार्षदों ने वार्डों से कूड़ा न उठाए जाने को लेकर नाराजगी जताई। जल्द सफाई व्यवस्था सुचारू रखने की मांग की। विष्णु लोक वार्ड के भाजपा पार्षद हितेश चैधरी ने कहा कि ज्वालापुर और जगजीतपुर के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था के बुरे हाल हैं। कूड़ा नहीं उठने के कारण गंदगी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। नगर निगम के नए बोर्ड को बने दो वर्ष बीत चुके हैं। लेकिन वार्डों की व्यवस्था अभी तक भी नहीं हो पाई है। पार्षद विकास कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द वार्डों से कूड़ा उठवाते हुए सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाए। पार्षद सुनील पांडेय ने कहा कि ज्वालापुर और जगजीतपुर क्षेत्र के साथ नगर निगम दोहरा रवैया अपना रहा है। जिससे पार्षदों के साथ ही जनता में भी रोष है। ज्ञापन देने वालों में योगेंद्र सैनी, अन्नू मेहता, बबीता वशिष्ठ, सपना शर्मा, नागेंद्र राणा, ललिता चैहान, मनोज प्रालिया, प्रिंस लोहट, लोकेश पाल, विपिन, आनंद सिंह नेगी आदि शामिल रहे।