स्कैप चैनल बताने वाले आदेश को निरस्त करने के बाद गुरुवार को हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मां गंगा का पूजन किया

 हरिद्वार। हरकी पैड़ी पर बह रही गंगा की धारा को स्कैप चैनल बताने वाले आदेश को निरस्त करने के बाद गुरुवार को हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मां गंगा का पूजन किया और राज्य में खुशहाली की कामना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा को स्कैप चैनल बताने वाला आदेश मां गंगा की कृपा से ही निरस्त हो पाया है। उन्होंने इसके लिए श्रीगंगा सभा का आभार भी जताया। बीते बुधवार को हरकी पैड़ी में बह रही गंगा की निर्मल धारा को गंगा घोषित करने वाला आदेश जारी किया गया था। इसकी घोषणा बीते 10 दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने की थी। बुधवार को आदेश जारी होने के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री हरिद्वार हरकी पैड़ी पहुंचे। उन्होंने मां गंगा का पूजन किया और दुग्धाभिषेक किया। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो गलती की थी उसको हमने ठीक किया है। यह सब मां गंगा की कृपा से ही हो सका है। उन्होंने कहा कि श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों ने उनको इस आदेश को निरस्त करने का आग्रह किया। गंगा सभा के आग्रह पर वह हरिद्वार पहुंचे। मुख्यमंत्री ने इसके लिए श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों का भी आभार जताया। इस दौरान श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, आशुतोष शर्मा, कन्हैया खेवड़िया समेत अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।