मोबाइल दुकान में चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्रतार
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त मायापुर स्थित मोबाइल की दुकान में चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किये हैं। पुलिस के मुताबिक रविवार रात को मायापुर स्थित सराय के पास स्थित भाजपा नेता भोला शर्मा की की दुकान और दो मंदिरों में चोरी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को चार संदिग्ध दिखाई दिये थे। फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक युवक को मायापुर क्षेत्र के एक घाट से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम करन पुत्र रामपाल निवासी राजपुर बिजनौर यूपी बताया है। आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन मिले हैं। जबकि करन के साथ चोरी में नवराज पुत्र लोक बहादुर निवासी नेपाल भी साथ था। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।