कंपनी प्रबंधक की शिकायत पर तीन कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। सिडकुल की एक कंपनी में चोरी करने के आरोप में तीन कर्मचारियों को पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट से जेल भेज दिया है। कंपनी प्रबंधक की शिकायत पर तीनों कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कंपनी से चोरी हुआ माल भी बरामद कर लिया है। घटना बीती 11 दिसंबर की रात की है। जब कंपनी के कर्मचारी कंपनी में काम कर रहे थे। कर्मचारियों ने आठ कॉपर की प्लेटें चोरी की योजना बनाकर कंपनी से बाहर पहुंचा दी। जब 16 दिसंबर को उन प्लेटों की आवश्यकता पड़ी तो प्लेटें वहां से गायब मिलीं। कंपनी प्रबंधन को अन्य कर्मचारियों ने जब सूचना दी तो सीसीटीवी फुटेज निकाली गई। जिसमें तीन कंपनी के कर्मचारी चोरी करते दिख रहे थे। थाना प्रभारी एलएस बुटोला ने बताया कि कंपनी के प्रबंधक इंद्रजीत प्रसाद यादव पुत्र गोरखनाथ प्रसाद की शिकायत पर आदित्य (18) वर्ष निवासी छितावर थाना किरतपुर हाल घुघाल मंदिर तपोवन नगर कोतवाली ज्वालापुर, मोहित (19) वर्ष निवासी शाहजहांपुर थाना चंदौली जनपद शाहजहांपुर हाल तपोवन नगर और अमन (20) निवासी पंचायती धर्मशाला नगीना जिला बिजनौर थाना चाकलान हाल धीरवाली ज्वालापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया है।