धर्म नगरी में आपराधिक प्रवृत्ति के किसी भी व्यक्ति को शिवसेना टिकने नहीं देगी

 


हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित पंजाबी धर्मशाला में हुई शिवसेना की बैठक में प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार कहा कि हरिद्वार धर्म नगरी में आपराधिक प्रवृत्ति के किसी भी व्यक्ति को शिवसेना टिकने नहीं देगी। अपराधी चाहे किसी राजनीतिक दल से जुड़ा हो उच्च संरक्षण प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि कुंभ कार्यो में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि नवनियुक्त शिवसेना जिला प्रमुख अशोक शर्मा जल्द से जल्द कार्यकारिणी का गठन कर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ व जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय करें। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में नाबालिग बच्ची के साथ हुई अमानवीय घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है। प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर चैहान व जिला प्रमुख अशोक शर्मा ने कहा कि साफ छवि के कार्यकर्ताओं को संगठन में शामिल कर शिवसेना की शक्ति को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन करने से भी शिवसेना कार्यकर्ता पीछे नहीं हटेंगें। आबाद कुरैशी ने कहा कि नाबालिग बालिका के साथ हुई घोर अमानवीय घटना के फरार आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और सभी दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। इस अवसर पर सरदार सुलखन सिंह, नरेंद्र शर्मा, जीडीके सक्सेना, सीताराम प्रजापति, नंदकिशोर, राजेंद्र कुमार, अमित अग्रवाल, केशोराम, अनिल गुप्ता, महेश पंजवानी, मुकेश उपाध्याय, बबलू शर्मा, सोहन सिंह, विशाल शर्मा, मास्टर जगपाल सैनी, नीरज, डा.अतर सिंह चैधरी, सुनील, विनोद चैहान, राकेश कश्यप, जगमोहन पटवा, राजेश कर्णवाल, राजेश भट्ट आदि सहित भारी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित रहे। बैठक का संचालन संजय चैहान ने किया।