रिश्ते को किया कलंकित कर मौसा ही किया नाबालिग के साथ दुष्कर्म

 हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र में एक बार रिश्तों को शर्मसार करने देने वाली घटना सामने आयी है। कोतवाली क्ष़्ोत्र के पुराना औद्योगिक इलाके में रिश्ते के मौसा ने 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर उसके परिजनों ने पुलिस ने शिकायत की। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी चालक है और कई वर्षो से परिवार के साथ ही रह रहा था। पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम के समय जब नाबालिग लड़की के माता-पिता काम से बाहर गए थे। नाबालिग घर के बाहर खेल रही थी। तभी पास में रहने वाले मौसा ने नाबालिग को अपने कमरे में बुला लिया। आरोप है कि मौसा ने रिश्ते की भांजी के साथ दुष्कर्म किया। इसका पता तब चला जब लड़की के परिजन घर पहुंचे। नाबालिग ने जानकारी परिजनों को दी। बताया जा रहा है कि मामले में समझौता कराने की कोशिश भी की गई। मंगलवार की रात को दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों को पुलिस कोतवाली ले आई। जिसके बाद नाबालिग के पिता ने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मौके से ही आरोपी ज्ञानी भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया।