महिला के साथ मारपीट के मामले में पति,सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त विष्णुलोक कॉलोनी में एक पति और उसकी मां ने अपनी बहू के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पीड़िता महिला के गले पर घाव है। महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली रानीपुर पुलिस के मुताबिक विष्णुलोक कॉलोनी निवासी कमलेश देवी पत्नी स्व. जगत सिंह ने शिकायत देकर बताया कि उसकी बेटी का विवाह सात साल पहले आकाश जैन पुत्र विनोद जैन के साथ हुआ था। शुरुआत में दो तीन साल तक सब ठीक चल रहा था। आरोप लगाया कि उसके बाद दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होना शुरू हो गया। आरोप है कि बीते 5 दिसंबर को उसकी बेटी के हाथ सास मिथलेश ने बांध दिये। आरोप है कि पति ने धारदार हथियार से उसका गले पर वार कर दिया और जिससे उसके गले पर घाव हो गया। महिला के साथ मारपीट कर उसे छत से नीचे फेंक दिया। पड़ोसी ने किसी तरह इसकी जानकारी मायके वालों को दी। उसकी बेटी को लहूलुहान हालात में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि आरोपी पति आकाश जैन पुत्र विनोद जैन और मां मिथलेश जैन निवासीगण विष्णुलोक कॉलोनी, रानीपुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।