हरिद्वार। श्री पंचायती बड़ा उदासीन की शाहपुर शाखा में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए अखाड़े के श्रीमहंत महेश्वरदास महाराज ने कहा कि आपदा या अन्य दूसरे अवसरों पर संत समाज ने हमेशा आगे बढ़कर जरूरतमंदों की सेवा में योगदान किया है। ईश्वर ने जिन्हे सबल बनाया है। उन सभी को निसहाय व निर्बलों की मद के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
