Skip to main content
श्री वैश्य बंधु समाज ने वितरित किए मास्क व सेनेटाईजर
हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशों को अपनाते हुए ऋषिकुल तिराहे पर मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए गए। संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि सर्दी का मौसम है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मास्क प्रयोग नितांत जरूरी है। उचित दूरी का पालन भी हमें करना होगा। केंद्र व राज्य के दिशा निर्देशों का पालन सभी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले यात्री बसों, आॅटो, कार आदि में यात्रा करते समय सरकार की गाइड लाईन का पालन जरूरी करें। दो गज की दूरी को अपनाना होगा। कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक नागरिक बनकर देश सेवा में अपना सहयोग प्रदान करें। अध्यक्ष महावीर प्रसाद मित्तल व महामंत्री जयभगवान गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सहभागिता जरूरी है। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। घरों से बाहर निकलने से पूर्व मूंह पर मास्क अवश्य लगाएं। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष विनीत अग्रवाल, डा.अजय अग्रवाल, संयोजक आशु गुप्ता सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।