झुग्गी बनाने को लेकर चल रहा विवाद निपटा
हरिद्वार। झुग्गी झोंपड़ी बनाने को लेकर हुए विवाद में पार्षद सचिन अग्रवाल की शिकायत स्थानीय निवासियों द्वारा पुलिस प्रशासन को की गयी थी। लेकिन नामित पार्षद सुरेश शर्मा व नवीन अग्रवाल के हस्तक्षेप के बाद दोनो पक्षों में आपसी समझौता होते ही विवाद समाप्त हो गया। नामित पार्षद सुरेश शर्मा ने बताया कि बैरागी कैंप में रमेश, नरेश, गवीर, चंदा व आकाश द्वारा झोंपड़ी बनायी जा रही थी। पार्षद सचिन अग्रवाल द्वारा स्थानीय लोगों की शिकायत पर झोंपड़ी बनाए जाने पर मौके पर पहुंचे थे। रमेश व नरेश द्वारा झोंपड़ी को उसी स्थान पर बनाए जाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। लेकिन अब आपसी समझौते के तहत झुग्गी बना रहे रमेश, नरेश व अन्य लोगों को झुग्गी बनाने के लिए सहमति दे दी। जिसके बाद उन लोगों ने अपनी झुग्गीयां बना ली हैं। दोनों पार्षदों द्वारा झुग्गी झोंपड़ी निवासियों को संपूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया गया है। इस झुग्गी निवासियों ने अपनी शिकायत वापस ले ली है। बताते चले कि बैरागी कैम्प कनखल देवपुरा अहतमाल में झुग्गी झोपड़ी डालने को लेकर विवाद गर्मा गया था। झुग्गी डालने वाले लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। शिकायत करने वालों ने पार्षदों पर लगाये आरोपों को वापिस लिया। आपसी समझौते के समय उपस्थित भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रूकमणि, उपाध्यक्ष सविता अग्रवाल, मंत्री सिब्बो देवी, पूनम कश्यप, वरिष्ठ भाजपा नेता राजा तोमर, कुशलपाल सैनी, रमेश, नरेश, गंभीर, प्रेम, आकाश, चंदा आदि शामिल रहें।