जारी रहा अतिक्रमण हटाने का अभियान
हरिद्वार। कुम्भ मेला 2021 की तैयारियों के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का सिलसिला जारी रहा। प्रशासन की टीम द्वारा शुक्रवार को काली मंदिर से हरकी पैड़ी और अपर रोड तक का अतिक्रमण हटाया गया। दोबारा अतिक्रमण करने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई की चेतावनी दी। गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल और उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चैहान पुलिस टीम के साथ काली मंदिर भीमगोड़ा पहुंचे। उन्होंने यहां से अतिक्रमण हटवाने की शुरुआत की। दुकानों के बाहर और सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटवाया। होर्डिंग्स लगाकर किए कब्जे को हटाते हुए होर्डिंग्स जब्त कर लिए गए। कई लोगों को उन्होंने सड़क तक अतिक्रमण करने पर फटकार लगाई। प्रशासनिक अमले की कार्रवाई की सूचना मिली तो कई लोगों ने पहले ही अपने काउंटर अन्य सामान हटाकर दुकान में अंदर रख लिया। काली मंदिर, कांगड़ा मंदिर, हरकी पैड़ी और अपर रोड तक तक अतिक्रमण को हटाया गया। अभियान में तहसीलदार आशीष घिल्डियाल के अलावा पुलिस टीम मौजूद रही। सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने कहा कि दोबारा अतिक्रमण करने की लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।