व्यापारियों ने बदहाल सफाई व्यवस्था से नाराज होकर किया प्रदर्शन

 हरिद्वार। ज्वालापुर के बाजारों से कूड़ा नहीं उठाने से नाराज व्यापारियों ने शनिवार को कटहरा बाजार में नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने जल्द कूड़ृा उठाए जाने की मांग की है। इस मौके पर ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता और महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि नगर निगम ने जब से केआरएल कंपनी को सफाई व्यवस्था का ठेका दिया है। पूरे शहर की सफाई व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है। मुख्य बाजारों से लगे वार्डों और मोहल्लों में आठ-आठ दिन से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है। एक ओर सरकार और प्रशासन द्वारा डेंगू और कोरोना की रोकथाम के कई प्रयास किए जा रहे हैं वहीं सफाई व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है। उन्होंने कहा कि व्यापारी कंपनी को 100 रुपये प्रतिमाह का भुगतान कर रहे हैं। उसके बाद भी सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं है। नगर निगम आपसी राजनीति से ही ऊपर नहीं उबर पा रहा है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि तत्काल निगम द्वारा सफाई व्यवस्था पूर्व की भांति अपने हाथ में न ली गई तो व्यापारियों को सडकों पर उतरकर आंदोलन करने में विवश होना पड़ेगा। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से ओमप्रकाश पाहवा, राजीव चैहान, गौरव गोयल, ओम प्रकाश विरमानी, गौरव गोयल, सुमित अग्रवाल, अमित शर्मा, अनूप वर्मा, अंकित अग्रवाल, जावेद,गौरव जैसिंह सचिन वर्मा, अमित गुप्ता, मगन बंसल, मुकेश सैनी, अंकित गुप्ता, सुशील जगता, रवि, अनिरुद्र मिश्रा, आशीष गुप्ता, अशोक कंसल आदि उपस्थित रहे।