आपसी विवाद में दोनो पक्षों के 9लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर के सुभाषनगर में बुधवार रात हुए विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अधिवक्ता समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिवक्ता ने चेन लूट और घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया है। जबकि अधिवक्ता पक्ष पर आरोप है कि उन्होंने मौके पर फायरिंग की। पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात सुभाषनगर निवासी अधिवक्ता अरविंद श्रीवास्तव और पड़ोस में रहने वाले शिवम मलिक के परिवार के बीच विवाद हो गया था। दोनों पक्षों में बुधवार देर रात कोतवाली में भी मारपीट हुई थी। पुलिस ने लाठियां फटकार कर दोनों पक्षों को मौके से हटाया था। गुरुवार को दोनों पक्षों ने अपनी शिकायत पुलिस को दी। एक पक्ष के शिवम मलिक ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि गाड़ी हटाने को लेकर विवाद होने पर अधिवक्ता अरविंद श्रीवास्तव, देवराज, रजनीकांत यादव और अरविंद श्रीवास्तव के भाई ने मारपीट की। उनके पक्ष में आये प्रवीण मलिक और नीरज मलिक, आकाश मलिक पर फायरिंग की गई। मारपीट में शिवम मलिक, अनुज मलिक, विपिन और सरिता देवी घायल हुए। जबकि अरविंद श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि अक्षय चैधरी, शिवम मलिक, अनुज मलिक और सरिता आदि लाठी-डंडों के साथ उनके घर में घुस आए और हमला कर दिया। उनके 16 तोले की सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत आने के बाद मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद ही गिरफ्तारी की जाएगी।