धार्मिंक संपत्ति की फर्जी वसीयत करने के मामले में 19 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र में श्रवणनाथ नगर की एक धार्मिंक संपत्ति की फर्जी वसीयत करने के मामले में साध्वी ने 19 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रजिस्ट्रार कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों पर भी फर्जीवाड़े की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक श्रवणनाथ नगर निवासी साध्वी मुन्नी चैहान ने तहरीर देकर बताया कि उनके ब्रह्मआत्म भवन आश्रम की सम्पत्ति को पूर्व में ही गलत ढंग से बेचने की साजिश की जा रही थी, जिसकी शिकायत उसने हरिद्वार तहसील के रजिस्ट्रार कार्यालय में की थी। आरोप है कि 20 नवंबर को आश्रम के मुख्य गेट से चंद कदम की दूरी पर कुछ लोग मौजूद थे। वह सभी लोग आपस में आश्रम की संपत्ति की रजिस्ट्री होने के संबंध में बातचीत कर रहे थे। इस संबंध में जब उन्होंने हरिद्वार रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचकर जानकारी जुटाई तो पता चला कि विनोद प्रकाश निवासी मोहल्ला कम्बो कटहरा घोसियो वाली गली सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने सोपन चैधरी निवासी लखनौता मंगलौर के नाम पर रजिस्ट्री कर दी है। आरोप है कि तहसील के एक अधिक्वक्ता की साठगांठ से रजिस्ट्रार कार्यालय में संपत्ति की रजिस्ट्री कराई गई है और रजिस्ट्रार कार्यालय की भी इस पूरे मामले में मिलीभगत है। शहर कोतवाल अरमजीत सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर विनोद प्रकाश, अनिल प्रकाश, कुलदीप सिंह, हरदीप, प्रभु ज्योति, सोनिया अरोड़ा, अनिल, बिदो देवी, कालू कमल, नरेंद्र, पुरुषोत्तम, प्रेमलता, पूनम, गीतांजलि, नवरत्न वर्मा, कौशल्या, करण वर्मा, राधिका व सुनील वर्मा निवासीगण हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।