निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 150 से अधिक मरीजों का परीक्षण

 हरिद्वार। भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग की ओर से टिबड़ी में योग माता पायलट बाबा हाॅस्पिटल के साथ मिलकर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सकों ने क्षेत्र के निवासियों की स्वास्थ्य जांच कर हुए उन्हें परामर्श दिया। शिविर में 150 मरीजों की जांच की गई। जिसमें शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच की गई। शिविर में शामिल हुए मरीजो से अस्पताल में ओपीडी शुल्क नहीं लिया जाएगा। शनिवार को टिबड़ी में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ डा.विशाल गर्ग ने किया। उन्होंने क्षेत्र के साथ जन सामान्य व्यक्ति को शिविर में जांच कराने को आमंत्रित किया। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि शिविर के माध्यम से गरीब और असमर्थ व्यक्ति भी अपनी जांच करा सकता है। विशेषज्ञ डाॅक्टरों को सामान्य बस्तियों में शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच कर परामर्श देने के लिए आगे आना चाहिए। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.अंजलि सिंह ने महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच करते हुए कमजोरी होने या रक्त की कमी होने पर प्रोटीन युक्त भोजन करने की सलाह दी। बाल रोग विशेषज्ञ डा.भरत सेठी ने बच्चों के खान पान पर ध्यान रखने को परामर्श दिया। एमडी मेडिसिन डा.अखिलेश सिंह चैहान ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। होम्योपैथी विशेषज्ञ डा.पवन सिंह ने लोगों को कोरोना से बचाव और इम्यूनिटी मजबूत रखने के लिए दवा वितरित की। शिविर में फिजिशियन डा.आशुतोष, अस्पताल के निदेशक पीके धवन, जुबैर, अविनाश, नेहा, अमित आदि का सहयोग रहा। विश्वास सक्सेना, ठाकुर विक्रम सिंह नाचीज, मोतीराम गिरि, सचिन अरोड़ा, राजीव राय, श्रीराम गुप्ता, विजय, जय कुमार, रणजीत गौतम, शिवम, सोनू आदि ने शिविर की व्यवस्थाओं में सहयोग किया।