बाईक चोर गिरोह का भण्डाफोड़,चार आरोपी गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 14बाहन बराम

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर ने अन्तर्राजयीय वाहन चोर गिरोह के चार शातिर चोरो को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी 14 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। हरिद्वार एसएसपी सैंथिल अवुदइ कृष्णराज एस ने बताया कि चारो अभियुक्तों के पास से 14 मोटरसाइकिल बरामद हुई है जिसमे 3 मोटरसाइकिल साबुत ओर 11 मोटरसाइकिलो के इंजन, चैसिस व अन्य पार्ट्स बरामद हुए है। गिरफ्तार आरोपियों में एक कबाड़ी भी शामिल है। जो चोरी कर लायी गयी बाईक के पार्टस अलग-अलग कर बेचता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को ढाई हजार रूपए ईनाम देने की घोषणा की है। कोतवाली परिसर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. ने बताया कि वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। वाहन चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को भगत सिंह चैक के पास से चोरी की मोटरसाईकिल बेचने आए 4 लोगों को दो बाईकों सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी मूलरूप से यूपी के सहारनपुर तथा एक लखीमपुरी खीरी का रहने वाला है। फिलहाल चारों सिडकुल क्षेत्र में किराए पर रहते हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि आलोक तिवारी बाईक चोरी कर डेंसो चैक के पास कबाड़ी का काम करने वाले कुर्बान को देता था। कुर्बान अपने साथियों अब्दुल रहमान व सूरज सैनी के साथ मिलकर बाईकों के पार्टस अलग-अलग कर आगे बेच देता था। इससे होने वाले मुनाफे को सभी के बीच बांटा जाता था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सिडकुल थाना क्षेत्र से चुरायी गयी 1 बाईक व 11 बाईक के पार्टस बरामद किए हैं। एसएसपी ने बताया कि आलोक तिवारी को बाईक चोरी के मामले में पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकी आरोपियों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी चोर मोटरसाइकिल चोरी कर उनके पार्ट्स निकालकर बेचते थे जिन्हें मुखबिर की सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने सेक्टर-2 से भगत सिंह चैक जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। बरामद की गई 14 मोटरसाइकिलो में से 3 मोटरसाइकिल हरिद्वार के ज्वालापुर, रानीपुर ओर सिडकुल थाने में दर्ज मुकदमे से सम्बंधित है बाकी 11 मोटरसाइकिल की जांच जारी है। वार्ता के दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय भी मौजूद रही। पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान.आलोक तिवारी निवासी लखीमपुर उ.प्र., हाल निवासी कृपाल आश्रम रावली महदूद,कुर्बान अली निवासी सहारनपुर उ.प्र., हाल निवाासी डेन्सो चैक,अब्दुल रहमान निवासी सहारनुपर उ.प्र., हाल निवासी डेन्सो चैक तथा सूरज सैनी निवासी सहारनपुर उ.प्र., हाल निवासी डेन्सो चैक के रूप में की गयी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसएसआई सुनील रावत, रेल चैकी प्रभारी एसआई लक्ष्मीप्रसाद बिल्जवाण, कांस्टेबल निर्मल, मनमोहन, रविन्द्र नेगी, देवेंद्र चैधरी, सतेंद्र यादव व सुखदेव शामिल रहे।