सफाई मजदूर नेताओं ने शहरी विकास मंत्री को सौंपा 12 सूत्रीय मांग पत्र

 हरिद्वार। सफाई मजदूर कुंभ मेला समिति ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से उनके कैंप कार्यालय पर मुलाकात कर कुंभ मेले से संबंधित 12 सूत्रीय मांग पत्र दिया। मांग पत्र में मुख्य रूप से स्थानीय लोगों को प्राथमिकता से रोजगार देने, बैंक अकाउंट द्वारा भुगतान करने, पढ़े-लिखे युवाओं को सुपरवाइजर बनाने, 600 रूपए दैनिक के हिसाब से मजदूरी देने, नगर निगम में स्थाई कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता देने आदि मांगे शामिल हैं। मांग पत्र पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने श्रमिक नेताओं से विस्तार से चर्चा करते हुए सभी मांगों पर अपनी पूर्ण सहमति व्यक्त की और कहा कि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति वे पूरी तरह सजग हैं। सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। शहरी विकास मंत्री से मुलाकात करने वालों में समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र तेश्वर, कार्यवाहक अध्यक्ष नरेश चनयाना, संयोजक अशोक तेश्वर, महामंत्री राजेंद्र चैटाला, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य पूनम बाल्मीकि, राजेश छाछर, उपाध्यक्ष सुशील वाल्मीकि, आत्माराम बैनीवाल, वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र श्रमिक, सुनील राजोर और आनंद कांगड़ा आदि शामिल रहे।