यूपी के मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बनी रही गहमागहमी
हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद भ्रमण को लेकर दिनभर गहमागहमी बनी रही,हलांकि देरशाम तक भी उनके दौरे को लेकर संस्पेंस बना रहा। बताया जा रहा है कि यूपी के मुख्यमंत्री हरिद्वार में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्माणाधीन गेस्ट हाउस एवं अन्य निर्माण कार्यो का निरीक्षण करेगें। उनके दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट पर रहा। लेकिन देर शाम तक यूपी के मुख्यमंत्री के नही पहुचने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। ज्ञात रहे कि यूपी के मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौर पर उत्तराखण्ड पहुचे,रविवार को उन्होने कार्यक्रमों में शामिल हुये,जबकि सोमवार को उनका बद्रीनाथ में शिलन्यास कार्यक्रम में शामिल हुये। लेकिन उचाई वाले क्षेत्रों में खराब मौसम के कारण श्री योगी यहां नही पहुच सके। मंगलवार को उनके हरिद्वार आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।हलांकि उनके दौ दिवसीय उत्तराखंड भ्रमण कार्यक्रम में हरिद्वार आगमन का कार्यक्रम नही होना बताया जा रहा है,लेकिन निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने हेतु आने की संभावना के दृष्टिगत प्रशासन को एलर्ट पर रखा गया है।