यात्रियों के साथ विवाद के बाद पुजारी का शांतिभंग में चालान
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त हर की पैड़ी के निकट यात्रियों के साथ जूते-चप्पल उतारने को लेकर विवाद के बाद हरकी पैड़ी पुलिस ने हनुमान मंदिर के पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पुजारी का शांतिभंग में चालान किया है। हर की पैड़ी पुलिस के मुताबिक बीते सोमवार को हनुमान मन्दिर के पास यात्रियों द्वारा जूते और चप्पल उतारने को लेकर पुजारी गणेश दास पुत्र शिव प्रसाद दुबे निवासी हनुमान मंदिर टॉवर 2 हरकी पैड़ी ने इस पर आपत्ति की। बताया जाता है कि इस मामले को लेकर यात्री और पुजारी के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि पुजारी ने यात्रियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी और हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही हरकी पैड़ी चैकी से पुलिसकर्मी पहुंच गए और उन्होंने पुजारी को समझाने का प्रयास किया। आरोप है कि पुजारी ने पुलिसकर्मियों के सामने भी हंगामा किया। पुलिस पुजारी को पकड़कर चैकी ले आई। जहां पुजारी को शांतिभंग में गिरफ्तार कर चालान कर दिया। हरकी पैड़ी चैकी पुलिस के अनुसार आरोपी गणेश दास हनुमान मंदिर में पुजारी हैं।