यातायात व्यवस्था को लेकर अपर मेलाधिकारी ने चार जिलो के अधिकारियों संग की बैठक

हरिद्वार। कुंभ मेले में पार्किंग की व्यवस्था के साथ ही यातायात को लेकर अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने चार जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अधिकारियों से उन्होंने कुंभ के दौरान यातायात को पार्किंग तक पहुंचाने को लेकर चर्चा की। बुधवार को सीसीआर में देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल के अधिकारियों के साथ एचआरडीए सचिव और अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने बैठक की। अपर मेलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों के साथ ही मेला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मेले के दौरान पार्किंग स्थलों को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान आने वाले यातायात को किस तरीके से पार्किंग स्थल तक पहुंचाया जाए, इसके साथ ही वहां से आने जाने को लेकर और किन स्थानों पर पार्किंग हो, इसको लेकर चर्चा की गई। कुंभ में यातायात के कारण जाम न लगे इसको लेकर तैयारी चल रही है। कुंभ पुलिस अधिकारी भी इसके लिए प्लानिंग में लग गए हैं। पार्किंग को लेकर भी व्यवस्था बनाई जा रही है। कुंभ में आने वाले वाहनों को पार्किंग में खड़ा करवाया जाएगा। पार्किंग के अलावा इधर-उधर कहीं भी वाहन खड़े न किए जाएं इसको लेकर पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे। बैठक में उप मेलाधिकारी कृष्णा नेगी, दयानंद सरस्वती, प्रमोद शाह आदि शामिल रहे।