व्यापारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर नाले में पिलर बनाने का किया विरोध

हरिद्वार। अपर रोड व मोती बाजार के व्यापारियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर नालो के उपर पीलर बनाने का आरोप लगाया । व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि नाले के ऊपर पिलर बनाए गए तो व्यापारी कड़ा विरोध करेंगे। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि अपर रोड पर ट्रांसफार्मर पिलरों पर रखा हुआ था। लेकिन भूमिगत विद्युत परियोजना के तहत नया सट्रांसफार्मर लगाने की आड़ में एक संस्थान के स्वामी ने उस ट्रांसफार्मर को अस्थाई रूप से किनारे लगवा के उस पिलर को तुड़वा दिया और नाले में पिलर खड़े करवा कर उतनी ही ऊंचाई पर नए पिलर बनाने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन व्यापारियों ने पिलरों निर्माण का काम रुकवा दिया है। मोती बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष सचेन्द्र झा ने कहा कि नाले में पिलर बनने से भूरे की खोल से आने वाला कूड़ा व मिट्टी इकट्ठा हो जाएगी और सफाई करने में सफाई कर्मचारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। श्री गुरु गोरखनाथ व्यापार मंडल के महामंत्री विशाल गोस्वामी ने कहा कि नाले में पिलर बनाने का कड़ा विरोध किया जाएगा। नाले में पिलर बनने से हर की पैड़ी व भूरे की खोल से आने वाले पानी की निकासी नही हो पाएगी और वह ओवरफ्लो होकर अपर रोड व मोती बाजार में जाएगा। जिससे व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। गोरखनाथ व्यापार मंडल के संरक्षक राहुल शर्मा ने कहा कि पिलर बहुत मजबूत बने हुए थे। उसी पर नए ट्रांसफार्मर को रखा जा सकता था। लेकिन कुंभ कार्यों के लिए आए धन को ठिकाने लगाने के लिए पुराने पिलर को तोड़कर नए पिलर बनाने की योजना को सफल नहीं होने दिया जाएगा। मौके पर पहुंचे विभाग के जेई राकेश सैनी ने कहा कि पुराने स्थान पर ही पिलर बनाए जाएंगे। व्यापारियों को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में राजेन्द्र जैन, नीरज कुमार, अतुल चैहान, विनीत यादव, सतीश चैहान, बबलू, मोहनदास गोस्वामी, रजत जैन आदि व्यापारी शामिल रहे।