व्यापारियों को आर्थिक पैकेज की मांगों का समर्थन करने वाले दल को ही चुनावों में प्रदेश व्यापार मण्डल समर्थन करेगा

हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व विधायक दिनेश मोनिया से भेंट कर व्यापार मण्डल द्वारा व्यापारियों की मांगों को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन को समर्थन दिए जाने का आग्रह किया। इस दौरान चैधरी ने कहा कि लाॅकडाउन के बाद से विषम आर्थिक परिस्थितियों का सामना कर रहे व्यापारियों को समस्याओं को आम आदमी पार्टी समर्थन करे व व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज, बिजली-पानी के बिल व स्कूलों की फीस माफी को अपने चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करे। चैधरी ने कहा उत्तराखंड में लॉकडाउन की वजह से व्यापारियों की हालत बेहद खराब है। उत्तराखण्ड का पूरा व्यापार धार्मिक पर्यटन पर आधारित है। प्रदेश की सीमाएं सील होने के कारण लाॅकडाउन खुलने के बाद भी पर्यटक उत्तराखण्ड नहीं आए। पर्यटकों के नहीं आने से व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। व्यापारियों को आर्थिक पैकेज, बिजली, पानी व स्कूल फीस माफी की मांगों का समर्थन करने वाले दल को ही चुनावों में प्रदेश व्यापार मण्डल समर्थन करेगा। सरकार से भी व्यापारियों के खाते में सीधे आर्थिक पैकेज देने व लॉकडाउन पीरियड के बिजली, पानी के बिल व स्कूलों की फीस माफ करने की मांग की जा रही है। लेकिन सरकार कुछ करने को तैयार नही है। वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व विधायक दिनेश मोनिया ने कहा कि पार्टी हाईकमान को व्यापारियों की मांगों से अवगत कराकर सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने सरकार से भी व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की। गौरतलब है कि संजीव चैधरी पूर्व में भाजपा से जुड़े रहे हैं। भाजपा में उन्हें कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक खेमे के प्रमुख लोगों में माना जाता रहा है। शिवालिकनगर नगर पालिका चुनाव के दौरान पार्टी की ओर से अध्यक्ष पद का उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर वे निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण उन्हें पार्टी से निष्कासित भी किया गया था। इसके बाद कुछ समय शांत रहने के बाद लगातार व्यापार मण्डल राजनीति में सक्रिय संजीव चैधरी अपने लिए राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटे हैं। शिवालिक नगर, सुभाष नगर, टिहरी विस्थापित व भेल क्षेत्र में उनकी सक्रियता लगातार बनी हुई है।