उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन ने मांगो को लेकर महाप्रबंधक को सौपा पत्र

हरिद्वार। उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन (उरमू) ने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल को मांग पत्र सौंपा। यूनियन ने रेलवे अस्पताल में तैनात चिकित्सक के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की। जीएम को दिए गए पत्र में उरमू के मंडल अध्यक्ष केके सक्सेना ने कहा कि रेलवे अस्पताल में तैनात चिकित्सक का व्यवहार सही नहीं है। इस कारण कर्मचारियों को इलाज के लिए दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। कहा कि बीते दिनों जांच के दौरान तथ्य साबित होने के बावजूद मुरादाबाद मंडल में स्थानांतरण नहीं किया गया। उन्होंने जीएम से जल्द चिकित्सक का स्थानांतरण करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने अलग से कर्मियों की मांग के लिए पत्र दिया। जिसमें गेटमैन की ड्यूटी आठ घंटे करने के साथ ही चार घंटे और ओवरटाइम डबल रेस्ट की सुविधा दी जाए। कहा कि उत्तर रेलवे में टिकट चेकिंग स्टाफ के लगभग 25 रेस्ट हाउस हैं। रेलवे बोर्ड के आदेश व महाप्रबंधक के साथ हुई यूआरएमयू की सहमति के बाद भी स्टाफ को कुकिंग, पानी आदि की सुविधा अभी तक नहीं दी जा रही है।