स्कैल चैनल सम्बन्धी अध्यादेश रदद लेने की मांग को लेकर धरना जारी,की गई गोवर्धन पूजा

हरिद्वार। तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की मांग को लेकर चल रहा धरने पर रविवार को गोवर्धन पूजा की गई। भगवान श्री कृष्ण को छप्पन भोग लगाकर अन्नकूट पर्व मनाया गया। रविवार को समाज ने एक माह बाद मां गंगा के आगमन पर दुग्धाभिषेक कर पुष्प अर्पित कर स्वागत-वंदन किया। इस मौके पर सौरभ सिखौला ने कहा बड़ा ही दुर्भाग्य का विषय है जो विधायक-मंत्री साढ़े तीन वर्षों से शासनादेश वापस लेने के लिए आश्वासन दे रहे थे, लेकिन छप्पन दिनों से पुरोहित मां गंगा के सम्मान के लिए धरने पर हैं और किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कुम्भ कहां होगा। मां गंगा जी के तट पर या स्कैप चैनल के तट पर। इस पर हम सभी को विचार करना चाहिए। धरना स्थल पर अनिल कौशिक, सुनील चाकलान, सुशील दत्त चाकलान, सौरभ सिखौला, हिमांशु वशिष्ठ, अभिषेक वशिष्ठ, संजीव चाकलान, प्रदीप नीगारे, कन्हैया सिखौला, विशु कौशिक, वासुदेव लूतीये, उमेश लूतीये, उमाशंकर वशिष्ठ, मदन गोपाल, संजय शर्मा , आकाश पंचैली, राकेश विधयाकुल, अभिषेक श्रीकुंज, नवीन पंचभैय्या आदि पुरोहित मौजूद रहे।