सिलेंडर में आग लगने से मची अफरा-तफरी,हलुवाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के मालवीय धर्मशाला में विवाह समारोह में खाना बना रहे हलुवाई की सिलेंडर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। भगदड़ की स्थिति बनने के बाद आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने सुरक्षा मानकों का इंतजाम न करने के आरोप में हलवाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना शनिवार दोपहर को जब ज्वालापुर के मालवीय धर्मशाला में एक विवाह समारोह आयोजित हो रहा था। बताया जाता है किमिठाई के लिए हलवाई रमाशंकर पुत्र देवकी नंदन निवासी विष्णुलोक कॉलोनी रानीपुर को ऑर्डर दिया गया था। हलवाई धर्मशाला में ही मिठाई बना रहा था। अचानक सिलेंडर के पाइप ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर में आग देखकर आसपास के इलाके में अफरा-तफरी के साथ ही भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद फायर बिग्रेड की टीम पहुंची। करीब आधे घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। उधर पुलिस ने शाम को हलवाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की ओर से सिपाही इमरान खान ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि हलवाई की दुकान पर ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल करते समय सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। जिससे लोगों की जान को खतरा था। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि आरोपी हलवाई के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।