शांतिकुंज में इको फ्रेंडली दिवाली मनाई गयी

हरिद्वार। गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज में इको फ्रेंडली दिवाली मनाई गयी। शांतिकुंज और देवसंस्कृति विश्वविद्यालय परिसर को प्राकृतिक रंग और गुलाल से आर्कषक ढंग से सजाया गया था। पर्व का मुख्य कार्यक्रम दिव्य दीपमहायज्ञ के साथ सम्पन्न हुआ। जहां गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या और शैल दीदी ने बही खाता का पूजन किया। इस अवसर पर अपने संदेश में गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि दिवाली के अवसर पर प्रज्ज्वलित होने वाले दीपक हम सभी को प्रकाशित होने का संदेश देता है। दीये अपने अंदर के तेल (स्नेह) की एक-एक बूंद जलाकर जग को प्रकाशित करते हैं। उन्होंने कहा कि उसी मनुष्य का जीवन धन्य है, जिसका तन, मन, धन केवल अपने लिए ही नहीं, वरन् सारे समाज को प्रेरणा प्रकाश देने में लग जाये। डॉ. पण्ड्या ने कहा कि बाहर व भीतर से पवित्र (सफाई) होने पर लक्ष्मी विराजती है। संस्था की अधिष्ठात्री शैल दीदी ने कहा कि खर्चीलेपन की आदत को मिटाने के संकल्प के साथ दीपोत्सव मनायें। वेदमाता गायत्री ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं लेखा विभाग प्रभारी हरीशभाई ठक्कर ने बही खातों का पूजन किया। वहीं शांतिकुंज में गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर डॉ. पण्ड्या ने गाय के संवर्धन एवं गौ उत्पाद को बढ़ाने पर बल दिया।