सम्पादक की माता के निधन पर पत्रकारों ने जताया शोक
हरिद्वार। देहरादून से प्रकाशित हिन्दी दैनिक के सम्पादक राहुल पांधी की माता का निधन होने से पत्रकार जगत में शोक की लहर है। जिला प्रैस क्लब रजि.के प्रेमनगर स्थित कार्यालय पर आयोजित शोकसभा में पत्रकारों ने पांधी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। जिला प्रैस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि हिन्दी दैनिक के सम्पादक राहुल पांधी की माता बेहद ममतामयी महिला थी। सभी पत्रकारों को उनका पुत्रवत स्नेह प्राप्त होता था। उनके आकस्मिक निधन से पत्रकार जगत को भारी क्षति हुई है। जिसकी पूर्ति मुमकिन नहीं है। ईश्वर पांधी परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे तथा दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रधान, उपाध्यक्ष मोहन राजा व महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि राजनीति व शासन प्रशासन जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से राय रखने वाले हिन्दी दैनिक की प्रमुख का निधन परिवार के साथ पत्रकार जगत के लिए भी बेहद दुखदायी है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्रदान करे। शोकसभा के दौरान मौजूद पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस दौरान विक्की सैनी, मनोज कश्यप, सनोज कश्यप, राजेश कुमार, मुमताज आलम, अर्चना धींगड़ा, मीरा कटारिया, मनीष पाल, भंवर सिंह, अमरीश, मोहित शर्मा, योगेश शर्मा आदि सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।