सैलानियों के खुल गया राजाजी टाइगर पार्क,उत्साह के साथ खोला गया ताला

हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की सबसे महत्वपूर्ण चीला रेंज के साथ ही रानीपुर समेत अन्य रेंज के गेट सैलानियों के लिए खोल दिए गए हैं। रविवार सुबह 8ः30 बजे वार्डन ने गेट का ताला खोला। पहले दिन सैलानियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। सुबह के समय 13 वाहन एक साथ जंगल सफारी के लिए गए। जबकि शाम तक 20 से अधिक वाहन जा चुके थे। एशियाई हाथी की प्रमुख सैरगाह राजाजी टाईगर रिजर्व के गेट सैलानियों के लिए प्रतिवर्ष 15 नवंबर को खोले जाते हैं और 15 जून को बंद किए जाते हैं। इन गेटों में मोतीचूर, चीला, रानीपुर, चिल्लावाली और बेरीवाड़ा रेंज गेट शामिल है। नवंबर से लेकर जून तक हर वर्ष हजारों पर्यटक पार्क में सैर करने आते हैं। यहां एशियाई हाथी के अलावा, टाइगर, हिरण की विभिन्न प्रजाति, मोर, कई प्रकार के देसी और विदेशी पक्षी सैलानियों को लुभाते हैं। राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला, मोतीचूर, रानीपुर, बेरीवाड़ा और चिल्लावाली रेंज के गेट पर्यटकों के लिए रविवार सुबह खोले गए। दूसरी ओर चीला में वार्डन ललित टम्टा, रानीपुर में शिवालिकनगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा और वार्डन कोमल सिंह ने पूजा के बाद रिबन काटकर सफारी का शुभारंभ किया। कोविड-19 के नियमों का पालन करने के बाद ही सैलानियों को सफारी के लिए भेजा गया। शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि सभी पर्यटकों से आग्रह किया कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग अवश्य करें। रानीपुर रेंज में नोएडा से आया परिवार पहले दिन जंगल सफारी के लिए गया। जबकि सोमवार से एक जिप्सी और बस रानीपुर गेट पर खड़ी रहेगी। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी हरिद्वार विजय सैनी, चीला अनिल पैन्यूली, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, सभासद हरिओम चैहान, अंशुल शर्मा एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।