रेलवे ओवरब्रिज का सरिया चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्रतार,नौ बंडल सरिया बरामद
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज ब्रिज का सरिया चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से चोरी किए गए सरिये के नौ बंडल भी बरामद किए गए हैं। ज्वालापुर पुलिस के अनुसार सेम इंडिया कंपनी के सिक्योरिटी ऑफिसर सुलखान सिंह ढिल्लों पुत्र जग सिंह ने ज्वालापुर में लाल पुल के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का सरिया चोरी होने के मामले में तहरीर दी थी। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस टीम का गठन कर चोरी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगा दी गई। पुलिस टीम ने आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। इसके साथ ही आरोपियों के पास से चोरी का सरिया भी बरामद हो गया। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि आरोपी राजेश पुत्र कृष्णा सिंह निवासी ग्राम मधरा थाना बरकोटरी जिला भोजपुर बिहार हाल निवासी विकास कॉलोनी विशाल मेगा मार्ट के पीछे हरिद्वार और शहजाद पुत्र मुशर्रफ निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना पथरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एसआई देवेंद्र सिंह चैहान, कांस्टेबल इमरान, अनूप शर्मा शामिल रहे।