पुलिस ने संपत्ति विवाद के मामले में युवक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कैश खुराना को गिरफ्तार कर लिया
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त हरकी पैड़ी पुलिस ने संपत्ति विवाद के मामले में युवक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कैश खुराना को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की माने तो आरोप है कि संपत्ति को लेकर चले आ रहे विवाद में कांग्रेसी नेता ने किरायेदार के साथ धक्कामुक्की की। क्षेत्र की शांतिभंग की। पुलिस ने कांग्रेसी नेता का शांतिभंग में गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। पुलिस के अनुसार कांग्रेसी नेता कैश खुराना और उनके चचेरे भाई सन्नी खुराना के बीच हरकी पैड़ी स्थित रेस्टोरेंट को लेकर बीते कई साल से विवाद चल रहा है। रेस्टोरेंट पर सन्नी खुराना का कब्जा है। सन्नी ने रेस्टोरेंट को किराये पर दिया हुआ है। आरोप है कि रविवार दोपहर बाद कांग्रेसी नेता कैश खुराना अपने साथियों के साथ हरकी पैड़ी पहुंच गया। और संपत्ति पर कब्जा लेने का प्रयास करने लगा। आरोप है कि कांग्रेसी नेता ने किरायेदार के साथ विवाद शुरू कर दिया है। सूचना मिलते ही हरकी पैड़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोप है कि पुलिस के पहुंचने के बावूजद कांग्रेसी नेता ने हंगामा करना बंद नहीं किया। जिस पर पुलिस ने कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। हरकी पैड़ी चैकी प्रभारी अरंविद रतूड़ी ने बताया कि कैश खुराना पुत्र किशोर खुराना निवासी विवेक विहार ज्वालपुर का शांतिभंग की धाराओं में चालान किया गया है। पहले ही इस मामले में पुलिस निरोधातमक कार्रवाई कर चुकी है। इससे पहले भी कैश खुराना को पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार किया था।