फरार वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्रतार

हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने जमानत मिलने के बाद कोर्ट में पेशी पर नही आने वाले  फरार वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस के मुताबिक मांगेराम पुत्र ऋषिपाल निवासी मोहल्ला शक्तिपुरम जगजीतपुर कनखल की पत्नी से आरोपी शंकर पुत्र नर बहादुर निवासी बॉबी पोल्ट्री फार्म ग्राम सराय निकट रेलवे फाटक मोबाइल छीन कर भाग रहा था। जिसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया था। आरोपी को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद से ही आरोपी न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था। तब से ही लगातार फरार चल रहा था। न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय के आदेश पर आरोपी शंकर को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए उसे कोर्ट में पेश किया गया। इसकी पुष्टि कनखल थानाध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट ने की है। पुलिस टीम में एसआई आनंद मेहरा, भरत नेगी, रविंद्र, रविंद्र प्रसाद शामिल रहे।