पत्नी द्वारा मुकदमा दर्ज कराने के बाद पति ने भी दी तहरीर
हरिद्वार। कनखल थाना पुलिस ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने भी अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। कांग्रेसी नेता ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी ने घर में आकर हंगामा किया और उनके दो बेटों के साथ मारपीट कर धक्का-मुक्की की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर पत्नी ने आरोप निराधार बताते हुए कहा कि वह अपने घर में गई थीं। उनके साथ मीडिया भी था। उन्होंने किसी के साथ मारपीट नहीं की। बताते चले कि गत सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और उनकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था। महिला ने अपने पति पर कई आरोप लगाये थे। महिला का आरोप था कि कांग्रेसी नेता ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की थी। बुधवार को कनखल पुलिस ने महिला की शिकायत पर कांग्रेसी नेता और उनके दो बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने भी गुरुवार को अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत की है। कांग्रेसी नेता का आरोप है कि उनकी पत्नी सोमवार को घर में आईं और मारपीट की। बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने कांग्रेसी नेता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। कनखल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि कांग्रेसी नेता की ओर से आई शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।