पर्यावरण संरक्षण के लिए मिटट्ी का दीपक जलाने की अपील

हरिद्वार। टिबडी फाटक स्थित शनेश्वर महादेव मंदिर के परमाध्यक्ष शनि भक्त मोतीराम ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए इस बार दीवाली मिट्टी के दीपक जलाकर मनाएं। साथ ही पटाखे जलाने से बचें। शनि भक्त मोतीराम ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। सरसो के तेल में मिट्टी के दीपक जलाने से पर्यावरण शुद्ध होता है। फसल अवशेष जलाने और कोरोना से पहले ही पर्यावरण खराब हो चुका है। पटाखे जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होगा तथा बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। इसलिए पर्यावरण को प्रदूषित करने की बजाए उसे शुद्ध करने पर जोर दें। उन्होंने कहा कि इस दीवाली पर्यावरण संरक्षण के साथ स्वदेशी को बढ़ावा देने की पहल भी करें। चीनी लड़ियों के बजाए देश की मिट्टी से बने दीपक जलाएं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी लगातार जनता से स्वेदशी को बढ़ावा देने की अपील कर रहे हैं। स्वदेशी को अपनाकर सभी को प्रधानमंत्री का सहयोग करना चाहिए।