पारम्परिक उत्साह के साथ भैया दूज का पर्व सम्पन्न

हरिद्वार। कोरोना काल में कुछ बंदिशों के बीच भाई बहन के प्रेम का प्रतीक भैयादूज का त्यौहार पंचपुरी में श्रद्वा,पारम्परिक उत्साह के साथ मनाया गया। सोमवार को शुभ मुहुर्त में बहनों ने अपने अपने भाईयों का तिलक लगाकर ईश्वर से उनके दीघार्यु एवं सुख-समृद्वि की कामना की। इस दौरान भाईयों ने यथा सार्मथ्य बहनों को उपहार व मिठाईयां आदि भेंट किये । भैया दूज के मौके पर बहनों के अपने अपने भाइयों के घर जाने के लिए इस बार भैयादूज पर बसों में यात्रियों की संख्या ज्यादा रही। इस बार टेªनों के बंद रहने के कारण अधिकतर लोग बहनों के घर लोग बसों से ही पहुंचे। सोमवार को भैयादूज पर बहनों के घर जाने व आने वाले लोगों की भीड़ बस अड्डे पर सुबह से ही जुटनी शुरू हो गई थी। बसें फुल होकर आती और जाती रहीं। बसों के आने के इंतजार में यात्रियों की भीड़ लगती रही। यात्रियों की संख्या को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम हरिद्वार के अधिकारियों ने वर्कशॉप में खड़ी सभी बसों को सड़क पर उतरवा दिया। लॉकडाउन के बाद शुरू हुए बसों के संचालन में पहली बार रोडवेज बसों में इतनी भीड़ जुटी। उत्तराखंड परिवहन निगम के सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन के अनुसार इस बार त्यौहारी सीजन में यात्रियों की संख्या ठीक रही। इससे रोडवेज को भी अच्छा राजस्व मिला है।