नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ने जीएम को ज्ञापन देकर क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत

हरिद्वार। नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन नरमू ने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर हरिद्वार क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। शाखा सचिव अजय तोमर ने बताया कि वर्ष 2020-21 के जोन वर्क का टेंडर न होने के कारण आवासों की मरम्मत का कार्य रुका है। हर साल दीपावली से पूर्व जो आवास की रंगाई पुताई का कार्य होता था वह भी नहीं हुआ। कर्मचारियों को होने वाली समस्याओं को देखते हुए 150 नए आवास बनवाने, रेलवे अस्पताल में महिला चिकित्सक और नर्स की तैनाती, गेट नंबर 18 पर एफओबी को सीढ़ी वाला न बनाकर रैंप वाला बनाने, आवासों में चल रहे कार्यालयों को खाली कराने, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट को रेलवे के पैनल में दोबारा शामिल करने के अलावा 15 दिन से ज्यादा मुख्यालय से बाहर ड्यूटी करने वालों को पूर्ण भत्ता दिए जाने या फिर 15 दिन से ज्यादा मुख्यालय से बाहर ड्यूटी पर न भेजने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में दुर्गेश खन्ना आदि शामिल रहे। उरमू ने एडीएमओ के स्थानांतरण की मांग की