नरेश बंसल के सांसद बनने पर वैश्य महासभा ने जताई खुशी

हरिद्वार। अखिल भारतीय वैश्य महासभा हरिद्वार की एक विशेष बैठक इंजीनियर मधुसूदन अग्रवाल के निवास स्थान पर संपन्न हुई। अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर मधुसूदन अग्रवाल ने की तथा संचालन लायन एस आर गुप्ता ने किया। बैठक में उत्तराखंड से नरेश बंसल का निर्विरोध चुने जाने पर सभी सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गई। मधुसूदन अग्रवाल ने बताया कि नरेश बंसल अखिल भारतीय वैश्य महासभा के संरक्षक भी हैं। राज्यसभा सांसद बनने पर उनको बधाई दी तथा उनको सम्मानित करने की योजना पर विचार किया गया। जल्दी ही उनको हरिद्वार में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ प्रमोद गोयल, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल, जिलाध्यक्ष हरिद्वार लायन एस आर गुप्ता, नगर अध्यक्ष विमल गर्ग, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अंकुर गोयल, श्रीमती कमला अग्रवाल, श्रीमती सत्यवती अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, डॉ वीके गुप्ता, इंजीनियर विजय कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे ।