मेलाधिकारी ने किया सप्तऋषि क्षेत्र में बने बांध का निरीक्षण,होगा सौदर्यकरण

हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) की ओर से उत्तरी हरिद्वार के सप्तऋषि क्षेत्र में बने बांध का सौंदर्यीकरण करीब साढ़े चार करोड़ रुपये से होगा। मरम्मत के साथ ही सड़क निर्माण समेत अन्य कार्य होंगे। बेंचों के साथ ही सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। बुधवार को एचआरडीए उपाध्यक्ष और मेलाधिकारी दीपक रावत अपर मेलाधिकारी व एचआरडीए सचिव हरबीर सिंह समेत अन्य अधिकारियों को लेकर सप्तऋषि स्थित बांध पर पहुंचे। उन्होंने यहां गंगा पर बने बंधे का निरीक्षण किया। जल्द शुरू होने वाले सौंदर्यीकरण के कार्य को लेकर तकनीकी जानकारी अधिकारियों से ली। मेलाधिकारी ने बताया कि करीब दो करोड़ की लागत से बंधे के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। जबकि दूधियाबंद की करीब ढाई किलोमीटर सड़क व कुछ अन्य कार्य करीब ढाई करोड़ की लागत से होंगे। गीता कुटीर से लेकर हाईवे तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। एचआरडीए की ओर से बंधे के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है।