कोविड19 में विशेष कार्य के लिए एनएसएस टीम को किया सम्मानित

हरिद्वार। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग ने कोविड-19 में विशेष जनजागरण का कार्य किया है। प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने बताया कि विवि और शांतिकुंज की टीम जिला प्रशासन एवं सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाना, मास्क भेंट करना हो या लोगों को सामाजिक दूरी की अहमियत समझाना, क्वारंटाइन आदि पर निःस्वार्थ भाव से सेवा कार्य में जुटी रही। इन कार्यों की सराहना करते हुए कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत विवि के एनएसएस की टीम को विशेष प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया है